Career in Mechanical Engineering: Scope.
Corona effects
विश्व में पिछले २ वर्ष में कोरोना की वजह से बहुत कुछ घटा है जिसकी वजह से बहुत सी Manufacturing Units या तो बंद हो गयी या Production कम कर दिया।
Past और Present में Global Manufacturing Hub चीन है। कोरोना के आने के बाद से सभी बड़े देश इसको Replace करने के बारे में सोच रहे हैं। जहाँ ये Manufacturing हब बन सकते हैं उसमें भारत का नाम सबसे आगे है।
कोरोना के वजह से अभी तक Business / Manufacturing Activities सुचारू नहीं हुई हैं परन्तु अब यह धीरे धीरे पटरी पर आ रहा है और Factories फिर से चालू हो रही है।
Opportunities in India
भारत के अंदर अभी विदेशी निवेश का आना जारी है जो के Government of India के हिसाब से पिछले वर्ष (2020-21) में US$ 81.72 Billion था जो की एक काफी उत्साहित करने वाली बात है। हाल ही में एक बहुत ही बड़ी डील AIRBUS एवं TATA के बीच में हुई है जो की Military Aircrafts बनाने के लिए है।
इसी प्रकार से 17,200 नयी कम्पनियों ने अप्रैल से जून के बीच में कार्य प्रारम्भ किया है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए ये तो Confirm है के अगले २ से ५ साल के अंदर Mechanical Engineering/ Diploma होल्डर्स की डिमांड बढ़ने वाली है।.
Seize the Opportunity
B.Tech. in Mechanical Engineering एंड Electrical Engineering के कोर्स की अवधि 4 साल होती है जो की आज Admission लेने वालों के लिए बहुत ही उत्तम समय होगा Diploma की अवधि 2 वर्ष होती है जिसके लिए Opportunities बहुत ही जल्द हो सकती हैं। आने वाला समय Mechanical Engineers के लिए स्वर्णिम समय होगा जिसका हमें पूर्ण विश्वास है।
Best College
B.Tech करने लिए बेस्ट कॉलेज https://www.bsacet.org/.
Comments
Post a Comment